Chanakya Niti : ऐसे लोगों की मदद भीख मांगेने पर भी ना करें
Pragati Awasthi
Jul 18, 2024
Chanakya Rules
आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र में कई ऐसे कठोर नियम है, जिनकी पालना करना सबके लिए संभव नहीं है. लेकिन नियमों को गहराई में जाकर समझें तो ये जरूरी दिखते हैं
Remember The Rules
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ इंसान ऐसे होते हैं, जो अगर मर भी रहें हो तो उनकी मदद नहीं करनी चाहिए.
Evil Character
ऐसे इंसान जो दुष्ट प्रवृत्ति और दूसरों का अपमान करने वाले हों की कभी मदद नहीं करनी चाहिए.
Scorpion Character
जैसे एक बिच्छू अपने ठंक मारने की प्रवृत्ति को नहीं छोड़ सकता है, वैसे ही ऐसे लोग भी समय मिलते है वार करते हैं.
Idiot
अगर आप किसी मूर्ख को कुछ ज्ञान देंगे या उसके भले के लिए समझाएंगे तो वो कभी नहीं मानेगा और आपके बारे में भी गलत सोचेगा
Egoistic
ऐसे लोग अपने ईगों को जिंदगी भर पालते हैं और मदद करने वाले लोगों पर गुस्सा निकालने से पीछे नहीं हटते, इनकी मदद ना करें
Always Sad
अगर कोई बात बात पर रोता है. खुद को, अपने भाग्य को और अपने आस पास के लोगों का रोना रोता है, ऐसे लोगों की भी मदद करना बेकार है.
Opportunist
आप चाहे कितनी भी बार इन्हे समझा लें, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. रोना इनकी प्रवृत्ति है आप सिर्फ अपना कीमती वक्त बर्बाद करेंगे.
Jealousy
जो लोग दूसरों की खुशी में खुश नहीं होते हैं, और उनकी गलतियां निकालना शुरू कर देते हैं, उनकी मदद ना करें.
Unfaithful
ऐसे लोग पीछे से हमला करने वाले होते हैं, जो कभी जरूरत पड़ने पर आपके काम नहीं आने वाले हैं.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)