राजस्थान की राजनीति की बात करें तो जय नारायण व्यास का नाम जरूर आता है.
जय नारायण व्यास के बारे में
जय नारायण व्यास का जन्म 18 फरवरी 1899 को जोधपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
जय नारायण व्यास पहली सीएम कब बने
जय नारायण व्यास पहली बार 26 अप्रैल 1951 से 3 मार्च 1952 तक सीएम रहे.
जय नारायण व्यास का राजनैतिक करियर
दूसरी बार जय नारायण व्यास 1 नवंबर 1952 से 12 नवंबर 1954 तक राजस्थान के सीएम रहे.
राजस्थान राजनीति इतिहास
जय नारायण व्यास 1952 में राजस्थान विधानसभा के पहले चुनाव में हार गए.
टीकाराम पालीवाल
जिसके बाद टीका राम पालीवाल को राजस्थान के मुख्यमंत्री चुने गए.
किशनगढ़ से जीता उपचुनाव
हालांकि बाद में उन्होंने किशनगढ़ से उपचुनाव जीता और 1 नवंबर 1952 को फिर से सीएम पद के लिए पदभार ग्रहण किया.
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय
जय नारायण व्यास के गृह नगर जोधपुर में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर ही है. जय नारायण व्यास भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता थे.