राजस्थान में विभिन्न मंदिर हैं जहां से लोगो का विशेष जुड़ाव है.
Zee Rajasthan Web Team
Jan 09, 2025
ओम बन्ना मंदिर
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो पाली के रोहट के नजदीक ओम बन्ना का स्थान है जहां पर बुलेट की पूजा होती है.
बोलेरो गाड़ी की होती है पूजा
वहीं जोधपुर के दांतीवाड़ा में एक ऐसा मंदिर है जहां बोलेरो गाड़ी की पूजा की जाती है.
माजीसा,जोधपुर
ये मंदिर दांतीवाड़ा क्षेत्र में माजीसा के नाम से स्थित है.
जोधपुर में होती है बोलेरो गाड़ी की पूजा
मान्यता है कि माजीसा स्थान के सबसे पहले गादीपति हिंदूजी भोमिया जी ने एक बोलेरो गाड़ी फाइनेंस करवाई थी...
बोलेरो गाड़ी की पूजा कहां होती है?
कुछ समय बाद भोमिया जी देवलोक गमन कर गए. इसके बाद फाइनेंस कंपनी में जब किस्त जमा होनी बंद हो गई तब फाइनेंस कंपनी के लोग यहां पहुंचे...
क्या है माजीसा,जोधपुर की कहानी
और मंदिर में रखी गाड़ी उठा कर ले गए लेकिन दूसरे दिन फाइनेंस कंपनी के लोग आए और उन्होंने मंदिर में गाड़ी को सुरक्षित रख दिया.
जोधपुर न्यूज
फाइनेंस कंपनी के लोग जब तक गाड़ी का पूरा पैसा नहीं मिल जाता तब तक गाड़ी नहीं देते हैं लेकिन,
जोधपुर, राजस्थान
गांव के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया कि आखिर भोमिया जी ने ऐसा क्या चमत्कार किया कि फाइनेंस के लोग गाड़ी वापस रख कर चले गए.
जोधपुर के मंदिर
इसके बाद गांव के लोग इस गाड़ी की पूजा करने लगे. मान्यता है कि लोगों की कष्ट बीमारी यहां गाड़ी की पूजा करने के बाद खत्म हो जाती है.
जोधपुर के गुप्त स्थान
इसके अलावा दावा यह भी किया जाता है कि कई सालों से निःसंतान दंपतियों को यहां पर संतान प्राप्ति का सुख मिला है.
Disclaimer
हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.््े