Rajasthan news : जब राजस्थान का वो जिला जहां सोनिया गांधी ने चलाई थी आटा चक्की

Pragati Awasthi
Aug 14, 2024

बात 1985 की

बात 1985 की है जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे. इस समय टेलीग्राम के जरिए लोग अपने परेशानी को PMO तक पहुंचा रहे थे.

सोनिया गांधी पहुंची डूंगरपुर

ऐसा ही एक टेलीग्राम राजस्थान के डूंगरपुर के धनोला गांव से राजीव गांधी तक पहुंचा और फिर राजीव गांधी, सोनिया गांधी के साथ गांव आए.

हरिदेव जोशी ने समझाया

राजस्थान में इस वक्त आदिवासी इलाके में ही जन्मे हरिदेव जोशी की सरकार थी, जो आदिवासियों और सरकार के बीच दुभाषिए की भूमिका में रहे.

सोनिया गांधी ने पूछा सवाल

सोनिया गांधी ने गांव में पत्थर की चक्की में कुछ पीस रही महिलाओं से कहां कि आप चक्की क्यों पीस रहें हो जब आटा मिल रहा है.

सबने लिया मोटी रोटी का स्वाद

तो महिलाओं ने बताया कि वो गेंहूं नहीं कगनी कुरी (मोटा अनाज) पीस कर उसकी रोटी खाते हैं. इस मोटी रोटी को राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने भी खाया

सोनिया गांधी ने जानी परेशानी

सोनिया गांधी ने भी आदिवासी महिलाओं के साथ चक्की पसी और बातचीत कर उनकी परेशानियों के बारे में बात की.

आदिवासियों के लिए कई योजनाओं का एलान

राजीव गांधी और सोनिया गांधी की धनोला गांव की ये यात्रा आदिवासियों के लिए कई पैकेज के एलान के साथ खत्म हुई.

हालांकि राजीव गांधी ने यात्रा के कुछ समय बाद ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी से इस्तीफा मांग लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story