जानें कैसे एक कीड़ा बनाता है लाख, जिसकी चूड़ियां पहन इतराती हैं राजस्थानी महिलाएं

Zee Rajasthan Web Team
Jan 05, 2025

महिलाओं को लाख की चूड़ियां बेहद पसंद आती हैं.

बाजारों में लाख को गर्म कर चूड़ियां बनाई जाती हैं.

लेकिन क्या आपको पता है लाख कैसे बनता है, नहीं तो चलिए बताते हैं.

प्रजनन के बाद नर लाख कीट की मौत हो जाती है, जिसके बाद मादा लाख कीट पेड़ की टहनियों में बच्चों को जन्म देकर चिपक जाती है.

वह टहनियों का रस चूस कर अपने ऊपर एक कवच बनाती है और मर जाती है.

इस कवच को ही लाख कहते हैं. फिर इन टहनियों को काटा जाता है.

सभी से टहनियों को एकत्र किया जाता है. प्रोसेसिंग यूनिट में भेज कर लाख एकत्र की जाती है.

कीटों की संख्या लाखों में होती है और यह क्रिया साल में 2 बार इसलिए इसे लाख कहा जाता है.

लाख की चूड़ियां भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story