राजस्थान को वो जिला, जो कहलाता है नमक नगरी

Sneha Aggarwal
May 30, 2024

ट्रेंडिंग

राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार इन दिनों खूब ट्रेंडिंग में है.

सटीक

क्योंकि यह राजनीति को लेकर भविष्यवाणी करता है, जो बिल्कुल सटीक होती हैं.

फेमस

फलोदी सट्टा मार्केट भारत के साथ पूरी दुनिया में फेमस है. यहां राजनीति को लेकर सट्टा लगाया जाता है.

अमेरिकी चुनाव

राजस्थान चुनाव, भारतीय लोकसभा चुनाव के साथ फलोदी सट्टा बाजार अमेरिकी चुनाव के लिए भी सट्टा लगाता है.

सट्टा

फलोदी में ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, रूस, कनाड़ा में राजनीतिक चुनावों के लिए सट्टा लगता है.

नमक उद्योग

लेकिन क्या आपको पता है फलोदी को नमक नगरी भी कहते हैं क्योंकि पर नमक उद्योग हैं.

पारा 50 के पार

फलोदी भारत के सबसे गर्म जगहों में से भी एक हैं. यहां इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा 50 के पार पहुंच चुका है.

वास्तुकला

फलोदी किला यहां का प्रमुख आकर्षण केंद्र है, जो अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

फलोदी किला

फलोदी किले का निर्माण सन 1488 में राव हम्मीर राणावत ने करवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story