श्रीमाधोपुर इलाके में मध्य रात्रि में वन विभाग की टीम ने अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए पंचमेल की लकड़ियों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रोली तथा एक बुरादे से भरी पिकअप गाड़ी को जप्त की है.
बाड़मेर
बाड़मेर जिला मुख्यालय के जालीपा स्थित वीर 76 बटालियन बी.एस.एफ के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत बटालियन मुख्यालय में एक योग शिविर का आयोजन किया गया.
जयपुर
22 मई से 31 मई तक परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में जयपुर RTO प्रथम ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर आरटीओ प्रथम द्वारा अब तक 105 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
सीकर
सीकर में विश्व हिंदू परिषद की महिला युवा इकाई दुर्गा वाहिनी के जयपुर प्रांत का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है.इसी के तहत आज शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया.
सायला
सायला उपखंड के उंनड़ी गांव में कई मोहल्ले में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं.कई मोहल्ले में 6 दिन से एक बार पानी की सप्लाई हो रही है,तो कई स्थानों पर 7 से 8 दिन में एक बार पानी सप्लाई की जा रही है.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में बीती रात संगेसरा गांव से आगे अरनिया रोड़ के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
बीकानेर
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग का एक्शन देखने को मिला जहां “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत मसालों से संबंधित चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा करणी औद्योगिक क्षेत्र में कई ट्रेडिंग कंपनी और फ्लोर मिल पर निरीक्षण एवं नमुनीकरण की कार्रवाई की गई.
डॉ. अंजली राजोरिया
डीएम डॉ. अंजली राजोरिया ने 220 केवी जीएसएस, 35/11 केवी जीएसएस सिविल लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आमजन को नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए और कहा की आमजन की शिकायतों का नियमानुसार समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे.
बारां
बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जनता टॉकीज के पास एक खाली पड़े दुकान में शव मिलने से सनसनी फैल गई.मृतक चौकीदार के रूप में खाली पड़े इस दुकान में रह रहा था.
बारां
जिला प्रभारी सचिव जोगाराम ने बारां शहर के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया.अस्पताल में आवारा मवेशियों और गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई.
श्रीमाधोपुर
श्रीमाधोपुर इलाके के कोटड़ी सिमारला में आज दोपहर बाद अचानक विधुत ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया.
चौमूं
राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि आरोपी को पकड़ने आई पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की कर ली.
सीकर
नौतपा की गर्मी की चपेट में आने से सीकर जिले में पहली बार हीट स्ट्रोक से मौत होने का मामला सामने आया है.हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
ओवरलोड वाहन धड़ले से चलते हुए कई बार ओवर लोड वाहनो की वजह से दुर्घटनाये हो चुकीन है,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. केवल दिखाए के लिये परिवहन विभाग व यातायात पुलिस कार्रवाई करती है.
प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ की धरियावद थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है.चोरी और मारपीट के अलग-अलग मामलों में यह ऐसीजेएम कोर्ट धरियावद का वांछित था.