राजस्थान की इस महारानी ने तिहाड़ जेल में बिताएं थे 156 दिन

Sneha Aggarwal
Nov 13, 2023

गायत्री देवी

गायत्री देवी जयपुर की महारानी हैं, जो दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में से एक हैं.

सांसद

गायत्री देवी एक स्वतंत्र पार्टी की सांसद थीं.

कट्टर आलोचक

गायत्री देवी को इंदिरा गांधी की कट्टर आलोचक कहा जाता है.

इमरजेंसी

25 जून साल 1975 में पीएम इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी थी.

विपक्षी दल के नेता

इसी के चलते इंदिरा गांधी ने विपक्षी दलों के कई नेताओं को जेल में भेज दिया था.

सुंदर महिला

इनमें दुनिया की सबसे सुंदर महिलाओं में शामिल गायत्री देवी का नाम भी था.

जेल

गायत्री देवी को भी इमरजेंसी के समय जेल जाना पड़ा था.

किताब

इस बात का जिक्र गायत्री देवी ने अपनी किताब 'ए प्रिंसेज रिमेंबर्स' मे किया था.

तिहाड़ जेल

इस बुक में गायत्री देवी ने दावा किया था कि उनको इमरजेंसी के वक्त 156 दिन तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था.

राजघराने की महारानी

बता दें कि गायत्री देवी 16 साल की उम्र में एक बड़े राजघराने की महारानी बन गईं थी.

स्कूली शिक्षा

गायत्री देवी ने स्कूली शिक्षा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांतिनिकेतन से की थी.

VIEW ALL

Read Next Story