राम, सीता और लक्ष्मण अपने वनवास के दौरान जंगल में रह रहे थे
Nov 13, 2023
रावण ने राम और लक्ष्मण को सीता से दूर करने के लिए राक्षस मारीच को रुप बदल कर भेजा था
मारीच ने खुद को चांदी के धब्बों वाले एक सुंदर सुनहरे हिरण में बदल लिया
मरने से पहले मारीच ने राम की आवाज़ में चिल्लाकर कहा, “लक्ष्मण! मेरी सहायता करो!"
लक्ष्मण राम को बचाने जाने से पहले उन्होंने एक घेरा बनाकर माता सीता की रक्षा की, जिसे लक्ष्मण रेखा के नाम से जाना जाता है
सीता ने ( मरिच जो राम की अवाज में पुकार रहा था ) राम अजीब आवाज सुनकर लक्ष्मण से कहा कि लक्ष्मण तुम जल्दी जाकर देखों अपने भाई को क्या हुआ,
लक्ष्मण राम को बचाने जाने से पहले उन्होंने एक घेरा बनाकर माता सीता की रक्षा की, जिसे लक्ष्मण रेखा के नाम से जाना जाता है
जब लक्ष्मण दूर थे, रावण एक भिक्षुक के रूप में प्रकट हुआ और सीता का अपहरण कर लिया
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है