क्या सच में सर्दी में रम पीने से शरीर को मिलती है गर्मी?

Zee Rajasthan Web Team
Nov 21, 2024

सर्दी की मौसम आते ही लोग रम और ब्रैंडी खरीदने लगते हैं, जो फरवरी तक जारी रहता है.

दादा बारटेंडर के नाम से फेमस संजय घोष ने अपने एक वीडियो में दावा किया कि दुनिया में सबसे अधिक रम भारत में पी जाती है.

हर साल भारत में लगभग 400 बिलियन लीटर रम पी जाते हैं.

सर्दी के मौसम में शराब पीने वाले लोग रम या ब्रैडी लेते हैं. कहते हैं कि इसको पीने से शरीर को गर्मी मिलती है.

लेकिन क्या सच में सर्दी में रम पीने से शरीर को गर्मी मिलती है? जानें इस पर एक्सपर्ट का क्या कहना है?

वाशिंगटन पोस्ट पर छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर कीथ हम्फ्रीज ने कहा कि शराब हमारी रक्त वाहिकाओं को फैलाती है, जिससे स्किन में गर्म खून पहुंचता है.

उनका कहना है कि जैसे धूप निकलते समय शरीर को गर्मी लगती है. ऐसे ही शराब के साथ होता है.

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि गर्मी आपके शरीर से बाहर निकल रही है. जैसे रक्त स्किन की सतह पर आता है. इसी तरह शरीर के केंद्र से दूर खींच लेता है ताकि शरीर को गर्म रखा जा सकें.

एक्सपर्ट के अनुसार, इससे आपके शरीर को गर्मी नहीं बल्कि ठंडक मिलती है. आप इसे महसूस नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही शराब शरीर के पारे को प्रभावित करने का एक तरीका है.

VIEW ALL

Read Next Story