रात को अपनाएं ये टिप्स, बाल हो जाएंगे लंबे और घने

Sneha Aggarwal
Nov 19, 2023

नाइट हेयर केयर रूटीन

बाल हो लंबा और घना करने के लिए आप नाइट हेयर केयर रूटीन को अपनाएं.

सुलझाना

सबसे पहले रात को सोते वक्त बालों को याद से सुलझा लें. इससे बाल कम टूटते और उलझते हैं.

गीले बालों में ना सोएं

कभी भी गीले बालों में ना सोएं. इससे बाल खराब हो जाते हैं इसलिए हमेशा बाल सूखाकर सोएं.

हेयर सीरम

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करें.

मसाज

बालों में हफ्ते में एक बार मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल मजबूत होते हैं.

लूज चोटी

सोते वक्त बालों की हमेशा लूज चोटी करके सोएं. इससे बाल कम उलझते हैं और मजबूत होते हैं.

तकिया

सोने के लिए आप सिल्क और सैटिन के तकिए ता इस्तेमाल करें. ऐसा करने से हेयर लॉस कम होता है.

नुकसान

इसके साथ ही ऐसा करने से बालों को नुकसान भी कम होता है.

लूज बन

इसके अलावा रात को सोते वक्त आप लूज बन भी बना सकती हैं.

रबर बैंड

इसके लिए आप रबर बैंड का इस्तेमाल करें, जिससे बाल सेफ रहेंगे.

ध्यान रखें

आप इन बातों को ध्यान रखकर बालों को हेल्दी, मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story