लगाएं इस चीज का फेस पैक, ब्लैकहेड्स और रिंकल्स हो जाएंगे गायब

Sneha Aggarwal
Nov 20, 2023

ओट्स का स्क्रब

ओट्स का स्क्रब स्किन के लिए काफी बेहतर माना जाता है. इससे डेड स्किन निकल जाती है.

एक्सट्रा ऑयल

स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाने के लिए ओट्स काफी अच्छा रहता है.

पिंपल

साथ ही ओट्स पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मारता है.

बेजान

बेजान स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ओट्स के फेस पैक लगाएं.

हफ्ते में 2 बार

इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जल्द असर दिखने लगेगा.

झुर्रियां

फेस की झुर्रियों को कम करने के लिए पपीते के टुकड़े के मैश करके उसमें गुलाब जल और ओट्स पाउडर मिक्स करे. इससे फेस की झुर्रियां कम होने लगती है.

डेड स्किन

त्वचा से डेड स्किन निकालने के लिए ओट्स काफी फायदेमंद है.

डीप क्लीन

यह फेस पैक स्किन को डीप क्लीन करता है.

ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए ओट्स, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाएं.

स्किन को फायदा

ओट्स से बने फेस पैक लगाने से स्किन सूदिंग, कंडीशनिंग, नरिश और मॉइश्चराइज होती है.

ड्राईनेस

ओट्स से बने फेस पैक से स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है.

VIEW ALL

Read Next Story