चेहरे पर काले और कहें गहरे चकत्ते को झाइयां कहा जाता है, जिससे फेस बेजान नजर आने लगता है.
झाइयां कम
ऐसे में लोग आप झाइयों को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो झाइयों को कम करने में मदद करते हैं.
शहद और एलोवेरा
फेस पर एलोवेरा लगाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एलोवेरा जैल निकालें. इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिलाएं. इन सबको अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
15 से 20 मिनट
इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगा लें. फिर सूखने के बाद ठंडे पानी में फेस धो लें.
सप्ताह में 3 बार
इस तरह एलोवेरा जैल फेस पर सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार लगाएं.
एलोवेरा को विटामिन ई कैप्सूल
इसके अलावा आप झाइयां कम करने के लिए एलोवेरा को विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर भी लगा सकते हैं.
ऐसे बनाएं मास्क
इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जैल, विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का रस मिला लें. इसके बाद इसको अच्छे से मिक्स कर लें.
हल्के हाथों से मसाज
इस पेस्ट को फेस पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें. फेस पर इसे कम से कम 30 मिनट लगे रहने दें.
मॉइश्चराइजर
इसके बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें और इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.
सोने के समय
बता दें कि रात को सोने से पहले इन नुस्खों को इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में झाइयां कम होने लगेगी.