नचिकेता के पिता ने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक पवित्र यज्ञ किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, बच्चों और घर सहित अपनी सारी भौतिक संपत्ति दान कर दी.

Nov 14, 2023

नचिकेता ने देखा कि उसके पिता ईमानदार नहीं थे और उनसे उन से इस बारे में पूछा.

नचिकेता के पिता क्रोधित हो गए और उन्होंने कहा कि वह नचिकेत को मृत्यु के देवता यम को सौंप देंगे

नचिकेता यम के निवास पर गया और यम के लौटने की तीन दिन और रात तक प्रतीक्षा की

यम नचिकेता के धैर्य से प्रसन्न हुए और उसे तीन वरदान दिए

नचिकेता ने यम से आत्मा और उसके बाद के जीवन की प्रकृति बताने को कहा, यम ने नचिकेता को आत्मा और उसके बाद के जीवन के रहस्य बताए, जिससे नचिकेता को ज्ञान प्राप्त हुआ.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है

VIEW ALL

Read Next Story