Laung Ke Upay : लौंग के ये आसान उपाय, तरक्की को कर सकते हैं आसान

Zee Rajasthan Web Team
Jun 26, 2024

लौंग है ऊर्जा की वाहक

ज्योतिषशास्त्र में कहा गया है कि लौंग को ऊर्जा का वाहक माना गया है, इसलिए लौंग के उपाय करने से आपके रुके हुए काम फिर से शुरू हो सकते हैं.

भाग्य चमका देगी लौंग

अगर आप अपनी किस्मत सुधारना चाहते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं तो इन आसान उपायों को अपना सकते हैं.

राहु-केतु की परेशानी

शनिवार के दिन लौंग का दान करें. अगर कोई नहीं ले रहा हो तो आप शिवलिंग पर लौंग भी चढ़ा सकते हैं. ऐसा 40 दिनों तक बिना किसी रुकावट के करना होगा.

जरूरी काम पर जाने से पहले उपाय

कोई इंटरव्यू या काम से जुड़ी कोई यात्रा सफल हो जाए तो घर से निकलने से पहले दो लौंग अपने मुंह में रख लें और फिर कुछ लौंग बची हुई नौकरी वाली जगह पर फेंक दें. इसके बाद अपने इष्ट देव का ध्यान करें.

मंगलवार को लौंग का उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जिसमें दो लौंग डालकर जलाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें . सफलता मिलेगी.

धन आगमन के लिए

तंत्र शास्त्र में देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय मां को प्रतिदिन दो लौंग और गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करने की सलाह दी जाती है. ताकि घर लक्ष्मी आए.

बनेगा बिगड़ा काम

शनिवार को तेल के दीपक में तीन से चार लौंग जलाकर घर के सबसे कम रोशनी वाले स्थान पर रखें. आपके काम भी धीरे-धीरे पूरे होने लगेंगे.

घर में हो क्लेश

घर में लड़ाई झगड़ें हो तो, लौंग को कपूर के साथ जला दें, घर की सारी नाकारात्मकता समाप्त हो जाएगी.

मनोकामना पूरी

मान्यता है कि अगर 28 दिन तक लौंग को तकीए के नीचे रखकर सोए तो मांगी मुराद पूरी होती है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है.जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story