जान लें लाल मिर्च से नजर उतारने का सही तरीका

Sneha Aggarwal
May 25, 2024

ज्योतिष

लाल मिर्च खाने में रंग और स्वाद दोनों बढ़ा देते हैं. इसके अलावा लाल मिर्च का ज्योतिष में काफी महत्व है.

परेशानी

लाल मिर्च के उपाय करने से कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

सफलता

आपने कई बार देखा होगा कि कुछ शख्स काफी मेहनत करते हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिलती है. इसका कारण बुरी नजर हो सकती है.

7 लाल मिर्च

अगर आप नजर दोष से परेशान हैं, तो 7 लाल मिर्च लें और सिर से 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उलटे क्रम में घुमाएं.

नजर

फिर ये मिर्च आग में डाल दें. इसको लेकर कहा जाता है कि ऐसा करने से नजर उतर जाती है.

बच्चे

यदि बच्चे को नजर लग जाए तो 2-3 मिर्च लें और 7 बार उसके सिर से घुमाकर आग में डाल दें. इससे बुरी नजर उतर जाती है.

लाल मिर्च के 21 बीज

अगर आपकी लाइफ में काफी दिक्कत आ रही हैं, तो आप एक बर्तन लें, उसमें लाल मिर्च के 21 बीज डाल दें. इस पानी को सोते वक्त अपने पास रख लें.

बाधाएं

फिर सुबह उठकर इस पानी को 7 बार अपने सिर से घुमाकर बाहर फेंक दें. इससे लाइफ की बाधाएं दूर हो जाती हैं.

सफलता और खुशियां

लाल मिर्च के इन उपायों को करने से लाइफ में सफलता और खुशियों को आगमन होने लगता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story