मुसलमान हज पर क्यों जाते हैं?

Sneha Aggarwal
May 26, 2024

4 हजार यात्री

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 21 मई से 27 मई के बीच करीब 4 हजार यात्री हज जाने के लिए उड़ान भरेंगे.

महत्वपूर्ण

कहा जाता है कि मुसलमानों के लिए हज की यात्रा काफी महत्वपूर्ण होत है.

हज

इस्लाम धर्म के पांच स्तंभों में से एक हज है.

अरबी शब्द

हज एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब है किसी स्थान से निकलने का इरादा बनाना.

मक्का शहर

हज के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर जाना होता है.

जरूरी

माना जाता है कि अपनी लाइफ में एक बार हज पर जरूर जाना चाहिए.

फर्ज

हज पर जाना मुस्लिम का फर्ज माना जाता है.

पैगंबर इब्राहिम

कहते हैं कि पैगंबर इब्राहिम को अल्लाह ने एक तीर्थस्थान बनाने के लिए कहा था.

निर्माण

इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल ने एक पत्थप की एक छोटी सी घनारार इमारत का निर्माण किया.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story