सिर्फ एक खंभे पर बरसों से खड़ा है भगवान शिव का ये मंदिर
Sneha Aggarwal
May 01, 2024
केदारेश्वर गुफा मंदिर
केदारेश्वर गुफा मंदिर अहमदनगर जिले में हरिश्चंद्र पहाड़ी किले पर बसा है.
कलचुरी राजवंश
कहते हैं कि इस मंदिर को 6ठी शताब्दी में कलचुरी राजवंश ने बनवाया था, जिसकी गुफाएं 11वीं शताब्दी में मिली थी.
शिवलिंग
इस मंदिर की काफी मान्यता है क्योंकि यहां का शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है.
ऊंचाई
केदारेश्वर गुफा मंदिर किले के अंदर 4,671 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
5 फुट का शिवलिंग
इस मंदिर के पास तीन गुफाएं है. दाहिनी गुफा में बर्फ के ठंडा पानी, जिसके बीच में 5 फुट का शिवलिंग विराजमान है.
एक स्तंभ
इस मंदिर के चार स्तंभ में से बस एक ही जमीन से जुड़ा हुआ है. कहते हैं कि ये स्तंभ चार युगों से ऐसे ही है.
चार युग
हिंदू ब्रह्मांड विज्ञान के मुताबिक, सत्य, त्रेता, द्वापर और कलियुग चार युग हैं. यह गुफा चार में से एक स्तंभ पर खड़ी है क्योंकि इसके तीन स्तंभ गिर चुके हैं.
आखरी स्तंभ
कहते हैं कि यदि ये आखिरी स्तंभ पर भी गिर तो दुनिया खत्म हो जाएगी.
पानी
शिवलिंग के आसपास का पानी गर्मी में बर्फीला ठंडा हो जाता और सर्दी के मौसम में गुनगुना हो जाता है.
पाप
कहते हैं कि यहां पानी में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं.
डिस्कलेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.