घर पर कैसे करें खाटू श्याम जी की पूजा?

Sneha Aggarwal
May 27, 2024

कलियुग के देवता

खाटू श्याम बाबा कलियुग के देवता कहलाते हैं, जो अपने भक्त ही हमेशा रक्षा करते हैं.

प्रेम, श्रद्धा और अटूट विश्वास

बाबा की पूजा करने के लिए भक्त के मन में श्याम के प्रति प्रेम, श्रद्धा और अटूट विश्वास जरूरी है.

पूजा विधि

बाबा की पूजा करने की विधि धार्मिक ग्रंथों और पौराणिक कथाओं में बताई गई है.

जल्दी उठें

बाबा की पूजा करने के लिए सबसे पहले आप सूरज उगने से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें.

पूजा की सामग्री

इसके बाद पूजा की सभी सामग्री इकट्ठा करें जैसे गाय का देसी घी, धूप बत्ती, कपूर, फल, फूल, अक्षत, कच्चा दूध, अगरबत्ती आदि.

गंगाजल

फिर इसके बाद बाबा की चौकी सजाए और उस स्थान पर गंगाजल छिड़क लें.

लाल रंग का कपड़ा

इसके बाद उस स्थान पर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें और चौकी पर सारी सामग्री रख ले.

पंचामृत से अभिषेक

बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करें और स्वच्छ जल से स्नान करवाएं. इसके बाद बाबा को चौकी पर विराजमान कर दें.

देसी घी का दीपक

फिर बाबा को फल, फूल, लड्डू, पेड़ा, खीर, हलवा अर्पित करें और बाबा के सामने देसी घी का दीपक जलाएं.

आरती

भोग लगाने के बाद आप कपूर जलाकर खाटू श्याम बाबा की आरती करें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story