राजस्थान की यह झील है सबसे ऊंची

Sneha Aggarwal
May 27, 2024

झील

माउंट आबू में एक नक्की नाम की झील है, जो एक पर्यटन स्थल है.

सबसे ऊंची झील

इस झील का पानी मीठा है और ये राजस्थान की सबसे ऊंची झील है.

अरावली पर्वत

यह झील चारो ओर से अरावली पर्वत से घिरी हुई है.

बोटिंग

नक्की झील में आप बोटिंग भी कर सकते हैं.

पर्यटक

सूर्यास्त के वक्त इसे देखने सैकड़ों पर्यटक आते हैं.

नाखूनों से खोदी झील

कहते हैं कि नक्की झील का निर्माण देवताओं ने अपने नाखूनों से खोदकर किया था.

नाम

इसी वजह से इस झील का नाम नक्की झील रखा गया.

बेटी की शादी

झील को लेकर दूसरी कहानी यह है कि राजा ने अपनी बेटी की शादी के लिए एक शर्त रखी.

क्या थी शर्त?

शर्त थी कि जो इंसान एक रात में झील खोद देगा, उसका राजकुमारी से विवाह करवा दिया जाएगा.

राजा गया मुकर

वहीं, इस शर्त को रसिया बालम नामक शख्स ने पूरा किया लेकिन फिर राजा अपनी शर्त से मुकर गया.

मंदिर

यहां पर राजकुमारी और स्थानीय निवासी का मंदिर बना हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story