एक दिन में कितनी बार होती है खाटू श्याम जी की आरती

Sneha Aggarwal
Oct 15, 2024

बाबा श्याम का भव्य मंदिर

राजस्थान की खाटू नगरी में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जहां हर रोज भक्तों की भारी भीड़ देखी जाती है.

हारे का सहारा

बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है क्योंकि कहते है कि श्याम अपने भक्तों का निराश नहीं करते हैं.

पांच बार

खाटू श्याम बाबा की एक दिन में पांच बार आरती होती है.

गर्भ ग्रह का पर्दा

आरती के समय 15 से 20 मिनट तक खाटूश्याम जी मंदिर गर्भ ग्रह का पर्दा होता है.

श्रृंगार आरती और संध्या आरती

वहीं, श्रृंगार आरती और संध्या आरती के वक्त लगभग आधे घंटे से भी ज्यादा समय के लिए खाटूश्याम जी मंदिर के गर्भ ग्रह का पर्दा रहता है.

भक्त

पांचों आर्तियां के वक्त भक्तों को लाइनों में ही रोक दिया जाता है.

कपाट

इस वक्त गर्भ ग्रह के कपाट बंद नहीं होते हैं.

एलईडी टीवी

इस दौरान मंदिर में लगी बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी में भक्त बाबा की आरती के दर्शन करते हैं.

लाउडस्पीकर

साथ ही बाबा की आरती मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से बजाई जाती है.

श्याम रंग

इस दौरान भक्त श्याम रंग में रंग जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story