राजस्थानी शादी की वो रस्म, जहां मामा के यहां से आता है पैसा ही पैसा
Sneha Aggarwal
Oct 15, 2024
भारत की शादियों में कई तरह की रस्मे निभाई जाती है, जो काफी अनोखी होती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा.
मायरा भरने की प्रथा
यह रस्म राजस्थानी शादियों की है, जिसको मायरा भरने की प्रथा कहते हैं.
ननिहाल
इस रस्म को राजस्थानी शादियों में बहन के बच्चों की शादी में ननिहाल के द्वारा निभाई जाती है.
प्यार का प्रतीक
मायरा भरने की प्रथा को ननिहाल की तरफ से प्यार का प्रतीक मानी जाती है, जो काफी सदियों से चली आ रही है.
पैसे और गिफ्ट
इस रस्म के अनुसार, मामा अपने भांजे-भांजी की शादी में पैसे और गिफ्ट देते हैं.
मजबूत
यह रस्म मामा के प्यार और रिश्ते की मजबूती को दर्शाती है.
फेमस
राजस्थान के नागौर जिले में भरे जाने वाले मायरे पूरे देश में फेमस हैं.
मुगल शासन
मुगल शासन के वक्त खिंयाला और जायर के जीटों ने लिछमा गुजरी को अपनी बहन मानकर मायरा भरने की रस्म निभाई थी.
गीत
मायरा भरने के दौरान महिलाओं द्वारा लोक गीत गाए जाते हैं.