कितने साल तक जिंदा रहता है मोर?

Sneha Aggarwal
Oct 06, 2024

सुंदर पक्षी

मोर की गिनती सबसे सुंदर पक्षियों में की जाती है. राजस्थान में मोर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.

मोर

जानकारी के अनुसार, मोर की लंबाई 70 से 98 इंच तक होती है और वजन 8 से 13 पाउंज तक होती है.

मोरनी

वहीं, मोरनी की लंबाई 31 से 51 इंच होती है और वजन 6 से 8.8 पाउंड होता है.

पंख

मोर के पंख चमकीले और सुंदर होते हैं, जिससे वह मोरनी को रिझाता है.

मोरनी

वहीं, मोरनी रंग में भूरी होती है, जो शिकारियों से उसे बचाता है.

खाना

मोर खाने में दानों, पौधों के साथ कीड़े- मकौड़े और छोटे जीव खाता है.

नीला मोर

नीला मोर भारत और श्रीलंका में पाया जाता है. वहीं. हरा मोर म्यांमार से जावा तक पाया जाता है.

प्रजनन

जानकारी के अनुसार, मोरों का प्रजनन काल मानूसन में शुरू होता है.

बच्चे

मोरनी अपने बच्चों को खुद पालती है और एक बार में 3 से 8 अंडे देती है, जिसमें से 28 से 30 दिनों में बच्चे बाहर आते हैं.

जिंदा

जंगल में मोर 10 से 25 साल तक जिंदा रहता है. यदि उसे पाला जाए तो वह 40 से 50 साल तक जीवित रह सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story