आपको पता है डार्क वेब क्या है? और क्या आपका डेटा सुरक्षित है भी या नहीं?
Zee Rajasthan Web Team
Oct 06, 2024
डार्क वेब
दरअसल, डार्क वेब इंटरनेट का वो काला हिस्सा है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैम करने के लिए अपराधी इस्तेमाल करते हैं.
Tech Tips
Dark Web खास बात ये है कि इसमें यूजर के आई.पी. एड्रेस (I.P address) का आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता है.
Tech News
आसान भाषा में इसे ऐसे समझ सकते हैं, कि जिस लैप्टॉप या डेक्सटॉप की मदद से क्राइम किया गया है उसकी लोक्शन क्या थी? किस ब्राउजर की मदद से क्राइम किया गया..
Technology
...इत्यादि जानकारी जुटाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ती है....इससे अपराधी की ट्रैकिंग आसानी से नहीं की जा सकती है.
डार्क वेब साइट की पहचान कैसे करें?
. .com डार्क वेब साइट के अंत में लगा हो सकता है.
Identify Dark Web
साथ ही .co में समाप्त होने के बजाय, डार्क वेब वेबसाइटें .onion का इस्तेमाल करती हैं.
About Dark Web
उदाहरण के लिए डार्क वेब साइट का नाम हो सकता है-xyz..com, xyz.onion
डार्क वेब से डेटा को सुरक्षित कैसे करें
समय-समय पर अपने पासवर्ड्स को अपडेट करते रहें.
डार्क वेब के बारे में
अपने पासवर्ड, OTP, CVV इत्यादि किसी भी ऑनलाइन कॉल पर या अन्य को देने से बचें.
डार्क वेब से डेटा सुरक्षित करें
मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए आए लिंक का पहले वेरिफिकेशन करें उसके बा ही क्लिक करें, डायरेक्ट क्लिक ना करें.
डेटा चोरी होने से कैसे बचाएं
ऐसे कुछ स्टेप्स की मदद से आप अपने 'गुप्त डेटा' को सुरक्षित रख सकते हैं. हालांकि आप इसमें साइबर एक्सपर्ट्स से भी सलाह ले सकते हैं.