तांबा या मटका, किस बर्तन का पानी ज्यादा बेहतर है?

Sandhya Yadav
May 03, 2024

गर्मी में पानी पीते

गर्मी का मौसम आते ही ज्यादातर लोग तांबे के बर्तन में या फिर मटके के बर्तन में पानी पीना शुरू कर देते हैं.

लाभदायक

इन दोनों का पानी ही सेहत के लाभदायक माना जाता है.

कौन बेहतर

लेकिन इन दोनों में बेहतर कौन सा है? इसके बारे में आज बताएंगे.

मिट्टी का घड़ा

पुराने समय से मिट्टी के घड़े में पानी को रखकर पीना सबसे बेहतरीन माना गया है.

क्यों बेहतर

दरअसल मिट्टी से बने घड़े में पंच धातु, अग्नि, जल, मिट्टी, वायु का समन्वय होता है.

टीडीएस सही रखे

अगर कहीं पर पानी का टीडीएस कम है तो यह उसे बढ़ाने में मदद करता है और अगर ज्यादा है तो उसे सामान्य कर देता है.

दिक्कतें

नियमित रूप से घड़े का पानी पीने से पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.

फायदेमंद

घड़े का पानी शरीर की अग्नि को कमजोर नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story