ये नहीं देखा, तो क्या देखा..! बीकानेर की सबसे खूबसूरत और रहस्यमयी हवेली

Pratiksha Maurya
Jan 26, 2025

राजस्थान के बीकानेर में स्थित रामपुरिया हवेली अपनी अद्वितीय वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती है.

इसे बीकानेर की सबसे सुंदर और रहस्यमयी हवेलियों में से एक माना जाता है.

यह हवेली बीकानेर के धनी व्यापारी परिवार रामपुरिया परिवार द्वारा 15वीं शताब्दी में बनवाई गई थी.

लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित यह हवेली राजस्थानी, मुगल और ब्रिटिश वास्तुकला का शानदार मिश्रण है.

हवेली की जटिल नक्काशी और खिड़कियों की बारीकी से की गई कारीगरी इसे खास बनाती है.

अंदरूनी हिस्से में लगे कांच, लकड़ी, और सोने की पत्तियों से की गई सजावट इसे भव्यता प्रदान करती है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस हवेली में कुछ अद्भुत ऊर्जा है, जो इसे समय और मौसम के प्रभाव से बचाती है.

यह हवेली अधिकतर समय खाली रहती है, जिससे लोग इसे रहस्यमयी मानते हैं.

रामपुरिया परिवार के सदस्य अब यहां नहीं रहते, लेकिन हवेली को ज्यों का त्यों संरक्षित रखा गया है, मानो यह अभी भी जीवित हो.

VIEW ALL

Read Next Story