कभी सोने-चांदी की थी खजाना, माता के श्राप ने बना दिया खारे पानी की झील.

Zee Rajasthan Web Team
Jan 27, 2025

सांभर झील का उल्लेख महाभरत में किया गया है.

देवयानी तीर्थ सरोवर के पुराजी के मुताबिक सांभर क्षेत्र पर बृषपर्व (लवणासुर) राक्षस का अधिकार था.

उन्होंने बताया कि यहां पर शाकंभरी माता का भी मंदिर था, जिसमें पूजा की जाती थी.

भक्तों की पूजा-अर्चना से खुश होकर माता ने इस जगह को सोने चांदी से भर दिया था.

इतना सोना चांदी देख यहां के लोग पागल हो.

पुजारी के मुताबिक यहां के लोग सोना -चांदी को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे.

माता ने जब अपने भक्तों को ऐसे लड़ते-झगड़ते देखा तो वह बहुत दुखी और क्रोधित हो गईं.

उन्होंने अपना वरदान तुरंत वापस ले लिया.

साथ ही उन्होंने श्राप देते हुए इस जगह को नमक की झील में बदल दिया.

VIEW ALL

Read Next Story