शादीशुदा महिलाएं किसी से साझा ना करें ये चीजें, होता है अशुभ!

Sneha Aggarwal
Dec 28, 2023

उधार

कई बार लोग किसी सामान की जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे से उधार दे और ले लेते हैं.

अशुभ

यह एक मदद होती है, जो अच्छी बात है लेकिन कुछ चीजें किसी को उधार देना और इस्तेमाल के लिए देना अशुभ माना जाता है.

कड़वाहट

इन चीजों को उधार देने से पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. साथ ही दोनों का रिश्ता कमजोर भी होने लगता है.

सिंदूर

हिंदू धर्म में सिंदूर का काफी महत्व होता है. इसे सुहागन महिलाओं की निशानी माना जाता है.

ना करें ये काम

महिलाओं को अपना सिंदूर किसी दूसरी महिला के साथ साझा नहीं करना चाहिए.

बिंदी

शादीशुदा महिलाओं को अपनी बिंदी किसी दूसरे को नहीं देनी चाहिए. इसे पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर होने लगता है.

चूड़ी-कंगन

शादीशुदा महिलाओं को अपनी चूड़ी-कंगन भी किसी दूसरी महिला के साथ साझा नहीं करने चाहिए. आप नए लाकर दान कर सकती है, ये शुभ माना जाता है.

बिछिया

शादीशुदा महिलाओं को अपनी पैरों की उंगलियों की बिछिया किसी दूसरी महिला के साथ साझा नहीं करनी चाहिए.

झगड़ा

ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगते हैं.

मंगलसूत्र

शादीशुदा महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सबसे अहम होता है. इस सुहाग की निशानी कहा जाता है.

ना करें साझा

इसी वजह से इसे किसी महिला को ना तो देना चाहिए और ना ही साझा करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story