थायराइड में पिएं इस चीज की चाय

Sneha Aggarwal
Dec 28, 2023

थायराइड

इस चाय को आप थायराइड की परेशानी पी सकते हैं. इससे आपका राहत मिलेगी.

क्या चाहिए

इस चाय को बनाने के लिए पानी, दूध, धनिया के बीज, चाय पत्ती और चीनी चाहिए.

STEP 1

सबसे पहले एक बर्तन में पानी और दूध को एक साथ उबाल लें.

STEP 2

फिर इसमें धनिया के बीज डालकर अच्छे से उबालें.

STEP 3

उबालने के बाद इसमें चाय पत्ती डाल दें.

STEP 4

अब आंच की धीमी कर दें और 5 मिनट तक उबलने दें.

STEP 5

अब इसमें चीनी डालें और छान लें. इसके बाद गर्मागर्म पिएं.

ओजस में गिरावट

हाइपोथायरायडिज्म अक्सर ओजस में गिरावट आने से थायराइड असंतुलित हो जाता है.

समस्याएं

थायराइड होने से थकान, कमजोरी, स्लो इम्यूनिटी और मेटबोलिज्म खराब हो जाता है.

संतुलित

रोज धनिया की चाय पीने से ओजस संतुलित हो जाता है.

फायदेमंद

धनिया की चाय सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

VIEW ALL

Read Next Story