गैस पर खौलती चाय से 7 महीने की मासूम झुलसी

Sneha Aggarwal
Aug 13, 2024

हादसा

अलवर में एक हादसा हुआ, जिसमें 7 महीने की बच्ची झुलस गई.

7 महीने की बच्ची

तिजारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल शाम गर्म चाय से 7 महीने की बच्ची करीब 50 से 60% झुलस गई.

पहले

बच्ची को पहले तिजारा उप स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया.

अलवर जिला अस्पताल

वहीं, गंभीर जलने के कारण उसे अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया.

पिता

बच्ची के पिता इंद्रपाल जाटव ने बताया कि मेरी बेटी अनुष्का कल शाम करीब 5 बजे के समीप घर पर रसोई के पास खेल रही थी.

झुलस

वहीं, उसने खेलते खेलते गैस स्टोव पर बन रही चाय को खींच लिया और उस गर्म चाय से गम्भीर रूप से झुलस गई.

अस्पताल

बच्ची को पहले तिजारा ओर उसके बाद अलवर जिला अस्पताल रैफर करवा दिया गया.

गम्भीर

अभी बच्ची की हालत गम्भीर बनी हुई है.

काम

झुलसी बच्ची का पिता इंद्रपाल खुद फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story