आपके ढाणी की 15 महत्वपूर्ण खबरें

Aman Singh
Aug 13, 2024

प्रतापगढ़

14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतापगढ़ में अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले कार्मिकों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

जयपुर

SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार देर रात से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है.

जालोर

जिले के भीनमाल में एक लापरवाह अधिकारी पालिका ईओ अनिल झिगोनिया के खिलाफ स्ट्रीट वेंडरों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित स्ट्रीट वेंडरों ने पालिका का घेराव किया और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

नीमकाथाना

जिले के श्रीमाधोपुर आंचल सहित आस पास के इलाकों में लगातार सप्ताह भर से बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के बाद आमजन का दिनचर्या अस्तव्यस्त होने के साथ-साथ बच्चों का नियमित स्कूलों में जाना भी दुर्लभ हो गया है.

डूंगरपुर

जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज मंगलवार को तिरंगा रन का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट से निकाली गई तिरंगा रन में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों और स्टूडेंट ने दौड़ लगाई.

प्रतापगढ़

जिले के पारसोला के मूंगाणा में गत दिनों एक दम्पती व मासूम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सवाई माधोपुर

जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लहसोड़ा में स्थानीय प्रशासन की उदाशीनता और लापरवाही की बदइंतजामी देखने को मिली.

झुंझुनूं

झुंझुनूं में छात्र संगठन एसएफआई की ओर से राजकीय मोरारका के मुख्य द्वार पर छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

कोटपूतली

बहरोड़ में लायंस क्लब रॉयल के द्वारा मंगलवार को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई.

सीकर

नीमकाथाना में पीएचडी ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम अनिल महला को ज्ञापन सौंपा.

चूरू

रतनगढ़ में बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हिंदुओं की निर्मम हत्या, हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार, जबरन धर्मांतरण के खिलाफ मंगलवार को रतनगढ़ में आक्रोश प्रकट किया गया.

कोटा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कोटा में सर्व हिंदू समाज आज सड़कों पर उतर आया. सीएडी ग्राउंड में संतो के सानिध्य में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की पुरजोर तरीके से निंदा की गई.

डूंगरपुर

जिले में कांग्रेस पार्टी ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आज कलेक्ट्रेट पर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में धरना देकर प्रदर्शन किया.

VIEW ALL

Read Next Story