मन अशांत होने पर काम आ सकते हैं प्रेमानंद जी के विचार, जानें

Abhinaw Tripathi
Dec 18, 2024

Premanand Ji Thoughts

अक्सर देखा जाता है कि परेशानियों में रहने के बाद लोग कुछ न कुछ पढ़ना पसंद करते हैं, मन अशांत रहने के बाद बहुत लोग प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में जाते हैं, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं प्रेमानंद जी के विचारों के बारे में.

मनुष्य जीवन

सत्य मार्ग के लिए मनुष्य जीवन है, अच्छे बनों, मां बाप की सेवा करो. जरूरतमंद की सहायता करो, मनुष्य जीवन यही है.

सच्ची प्रगति

समय के साथ अपने विचारों और कर्मों को बदलना ही सच्ची प्रगति है.

मुख से मरा हुआ

जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.

प्रभावी तरीका

दूसरों को माफ़ करना ही अपने मन को शांति देने का सबसे प्रभावी तरीका है.

महादेव की ही कृपा

यदि किसी को राधा नाम की धुन लगी है, राधा रानी की भक्ति में मन लगा है, तो यह महादेव की ही कृपा है

ध्यान

ब्रह्मचर्य की रक्षा करें, ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है, मूर्खता के कारण लोग इसे ध्यान नहीं देते हैं.

मत आने दो

जीवन में हमेशा सकारात्मक रहो और नकारात्मक विचारों को अपने दिमाग में मत आने दो.

भ्रम

वर्तमान में जीने से ही मानसिक शांति मिलती है, क्योंकि अतीत और भविष्य केवल भ्रम होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story