नया साल

हिल स्टेशन पचमढ़ी में इस बार पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न खास होने वाला है.

Arpit Pandey
Dec 22, 2024

पचमढ़ी महोत्सव

26 दिसंबर से 1 जनवरी 25 तक 'पचमढ़ी महोत्सव' का शानदार आयोजन होने वाला है.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

पचमढ़ी महोत्सव में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी जिसमें एमपी का रंग नजर आएगा.

सूर्योदय

पचमढ़ी में साल 2025 का पहले सूर्योदय देखने के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं.

एक्टिविटी

पचमढ़ी महोत्सव के तहत ट्रेकिंग, कैम्पिंग, साइकलिंग जैसी एक्टिविटी का भी कराई जाएगी.

संगीत

वहीं रात के समय में पचमढ़ी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक लोक नृत्य, संगीत, आर्मी बैंड होगा.

रंगारंग कार्निवल

पचमढ़ी महोत्सव में रंगारंग कार्निवल का आयोजन भी 26 दिसंबर को किया जाएगा.

इशिता विश्वकर्मा

30 दिसंबर को सारेगामापा और बॉलीवुड गायिका इशिता विश्वकर्मा महोत्सव में शमा बांधेगी.

5 दिन मनोरंजन

पचमढ़ी महोत्सव के तहत इस बार पर्यटकों के लिए पांच दिन तक शानदार आयोजन होंगे.

पर्यटक

नए साल के लिहाज से पचमढ़ी में इस बार भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ आएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story