इंडिया में लॉन्च हुई 5.99 लाख वाली शानदार और जबरदस्त SUV कार

Mahendra Bhargava
Oct 07, 2024

निशान ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिनी SUV मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है.

निशान ने अपनी नई मैग्नाइट में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ नई नए जमाने की फीचर्स भी जोड़े हैं.

मैग्नाइट में 1000 सीसी का नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन मिलता है, जो 71 BHP की पावर जनरेट करता है.

मैग्नाइट में इसके अलावा एक ज्यादा पावरफुल टर्बोचार्ज इंजन भी मिलता है, जो 98 BHP की पावर देता है.

फेसलिफ्ट मैग्नाइट की शुरुआत की कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो 9.14 लाख रु. तक जाती है.

मैग्नाइट के अपर मॉडल्स में कई एडवांस फीचर्स और सेफ्टी सिस्टम देखने को मिल जाते हैं.

इसमें एयर प्यूरीफायर, लेदरेट रैप्ड डैशबोर्ड, ऑटो एलईडी हेडलैंप, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है.

मैग्नाइट कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ शामिल है.

मैग्नाइट में ब्लैक इंटीरियर, TPMS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP और EBD के साथ ABS मिल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story