भारत की सबसे बड़ी हीरे की खदान मध्य प्रदेश के किस शहर में है?

Ranjana Kahar
Oct 12, 2024

भारत में सबसे बड़ी हीरे की खदान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में है.

यह एशिया की सबसे बड़ी और एकमात्र सक्रिय हीरा खदान है.

यह खदान राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के स्वामित्व में है.

यह खदान विंध्य पर्वत श्रृंखला में 20 एकड़ में फैली हुई है.

इस खदान की वार्षिक उत्पादन क्षमता 84,000 कैरेट हीरे है.

पन्ना में कुल हीरा भंडार 976.05 हजार कैरेट होने का अनुमान है.

पन्ना को 'हीरों का शहर' भी कहा जाता है.

इसके अलावा पन्ना को 'मंदिरों की नगरी' भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story