मैहर में सजेगी महफिल, 3 दिन चलेगा 49वां अलाउद्दीन खां संगीत समारोह

Shyamdatt Chaturvedi
Feb 27, 2024

संगीत समारोह

मैहर में 49वां अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का मार्च में आगाज, कार्यक्रम को लेकर आद बैठक का आयोजन हुआ है.

3 दिन का महफिल

मां शारदा की नगरी में तीन दिवसीय आयोजन होगा. इसमें 7, 8 और 9 मार्च की तारीख को सुनिश्चित किया गया है.

कौन करा रहा आयोजन

जिला प्रशासन, संस्कृति विभाग, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वधान

सुरों का संगम

तीन दिवसीय संगम में सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

शुभारंभ

शुभारंभ के प्रथम दिन वृन्द वादन होगा. इसके बाद अलग-अलग कलाकारों द्वारा तालयात्रा, गायन, वासुरी वादन तथा वर्णा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

कार्यक्रम की रणनीति

आज मैहर के नगर परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सतना सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे.

मैहर की पहचान

गणेश सिंह ने कहा- अलाउद्दीन खां मैहर की पहचान हैं. उन्होंने यहां से ही शास्त्रीय संगीत को सीखा और सिखाया.

राष्ट्रीय फलक पर मैहर

शास्त्रीय संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय फलक पर मैहर अपना अलग ही मुकाम है. संस्कृति विभाग की तरफ से हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है.

आप भी रहें तैयार

इस बार भी 7 से 9 मार्च तक यह आयोजन किया जाएगा. इसमें देश प्रदेश के काफी सारे प्रसिद्ध कलाकार मंत्रमुग्ध करने वाली अपनी प्रस्तुति देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story