MP के इस किले की रक्षा करते हैं नाग- नागिन; जानिए क्या है रहस्य
Abhinaw Tripathi
Dec 24, 2024
MP Tourism
मध्य प्रदेश में ऐसे एतिहासिक धरोहर मौजूद है जो न जाने कितने वर्ष पुराने है. कुछ मौजूद इमारतें तो खंडहर का रूप लेती जा रही है. प्रदेश के धार जिले में स्थित मांडू का किला जिसे लेकर कहा जाता है कि इसकी रक्षा नाग- नागिन करते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
रहस्यमयी महल
700 साल पुराना महल मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में स्थित है.
किले का आर्किटेक्चर
यह किला सल्तनतकालीन वास्तुशिल्प कला में बना हुआ है , बनावट ऐसी की सूर्य की किरणें और हवा आसानी से प्रवेश कर सके.
महल का इतिहास
अपनी बेगमों की रक्षा और राज्य के खजाने को सुरक्षित रखने के लिए इस रहस्यमयी महल को 700 साल पहले मांडू के सुल्तान ने बनवाया था.
नहीं दिखाई देता है
महल ऐसी जगह बनाया गया है कि महज 200 मीटर के दूरी पर भी यह महल दिखाई नहीं देता है.
कौन करता है रक्षा
ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार ऐसा जाता है कि इस महल की रक्षा नाग - नागिन करते हैं.
प्रवेश द्वार
ऐसा कहा जाता है कि महल के 7 प्रवेश द्वार है, और हर प्रवेश द्वार पर नाग - नागिन का एक जोड़ा मौजूद रहता है.
आहट
लोग यहां दिन में भी यहां जाने से डरते हैं क्योंकि थोड़ी सी भी आहट पाते ही नाग दरवाजे से बाहर निकल आता है. जिसे देखकर कहा जाता है कि ये महल की रक्षा करते हैं.
रहस्यमयी महल
एक किलोमीटर के दायरे में फैले इस रहस्यमयी महल में कई सुविधाएं प्राप्त कराई गई थी. ये देखने में आज भी काफी ज्यादा शानदार लगता है.