नेपाल ही नहीं MP में भी है पशुपतिनाथ मंदिर, 1500 साल पुराना है इतिहास
Harsh Katare
Jan 27, 2025
मंदसौर
मध्य प्रदेश के मंदसौर में भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर मौजूद है.
पशुपतिनाथ भगवान
अष्टमुखी पशुपतिनाथ भगवान का यह मंदिर भगवान शिव के अवतार पशुपतिनाथ को समर्पित है.
निर्माण
इस भव्य मंदिर का निर्माण औलिकरा वंश के राजा यशोवर्मन ने 5वीं शताब्दी ईस्वी में करवाया था
अष्टमुखी शिवलिंग
यह अनोखा अलौकिक अष्टमुखी शिवलिंग है, जिसकी ऊंचाई 7.3 फीट है.
जीवन की अवस्था
यह शिवलिंग जीवन की चारों अवस्थाओं को दर्शाता है, यहां आपको जीवन की हर अवस्था के दर्शन होते हैं.
हर अवस्था को दर्शाता है
पूर्व दिशा वाला मुख बाल्यावस्था को दर्शाता है,पश्चिम दिशा वाला मुख युवावस्था, उत्तर दिशा वाला मुख प्रौढ़ावस्था, दक्षिण दिशा वाला मुख किशोरावस्था का प्रतीक है.
राक्षस का संहार
मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान शिव ने राक्षस केशी को हराकर लोगों की रक्षा की थी.
लाखों श्रद्धालु
हर साल इस मंदिर में लाखों लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं, सावन के महीने में यहां भंडारे का आयोजन होता है.
पशुपतिनाथ मंदिर
इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के लिंग के समान है.