MP की वो पहाड़ी जहां के पत्थरों से आदिमानवों ने बनाया था हथियार, जानिए

History of Adi Manav

देश भर में कई ऐसी जगहें है जो जहां हमारा इतिहास जुड़ा हुआ है. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश की एक ऐसी पहाड़ी के बारे में जहां के पत्थरों से आदिमानवों ने हथियार बनाया था.

History of Adi Manav

मध्य प्रदेश के कोलार में उत्तर पाषाण युग के पत्थरों के औजारों के अवशेष पाए गए थे.

History of Adi Manav

कोलार से तीन किमी दूर बोरदा गांव की पहाड़ी की मुरम में पाषण युग और उत्तर पाषाण युग के पत्थरों के बनाए गए औजार मिल थे.

History of Adi Manav

ऐसा कहा जाता था कि इन औजारों का इस्तेमाल आदिमानव जानवरों के शिकार और आत्मरक्षा के लिए करते थे.

History of Adi Manav

यहां की पहाड़ी के पत्थरों पर आदिमानव कुल्हाड़ी, भाला, हाशिया, हथौड़ा सहित अन्य औजार बनाते थे

History of Adi Manav

मिली जानकारी के अनुसार पता चलता है कि विंध्याचल पर्वत माला में भोपाल व आसपास का क्षेत्र बसा है, यह जगह आदिमानवों का पसंदीदा स्थान होता था.

History of Adi Manav

आदिमानवों के बारे में जानकारी लगने के बाद साल 2015 में स्पेन का पुरातत्व विशेषज्ञों का एक दल भोपाल व कोलार की पहाड़ियों को देखने आया था.

History of Adi Manav

इन पहाड़ियों पर मिले अवशेष से पता चलता है कि इन जगहों पर 15 से 20 लाख साल पहले यहां पर आदिमानव रहते थे.

History of Adi Manav

आदिमानव पत्थरों इन पत्थरों का आकार बदलकर शिकार और जानवरों से बचने के करने के लिए नुकीले औजार बनाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story