मध्यप्रदेश के इस शहर में है सास-बहु मंदिर, बड़ी रौचक है कहानी

Harsh Katare
Dec 15, 2024

ग्वालियर में कई ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर मौजूद है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं.

ग्वालियर का सास-बहु का मंदिर अपने नाम और खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

9वीं शताब्दी में बना यह मंदिर पर्यटकों और भक्तों को अपनी और आकर्षित करता है.

नाम

इस मंदिर का असली नाम 'सहस्त्रबाहु मंदिर' है, लेकिन आमतौर यह 'सास-बहु' मंदिर के नाम से जाना जाता है.

इस परिसर में दो मंदिर हैं जिनमें से एक बड़ा है और एक छोटा है, इस वजह से इसका नाम 'सास-बहु' मंदिर पड़ा.

वास्तुकला

मंदिर नागर शैली में निर्मित है, जो उत्तर भारत की पारंपरिक निर्माण शैली है.

मंदिर की दीवारों और खंभों पर देवी-देवताओं की बहुत सी सुंदर प्रतिमाएं देखने को मिलती हैं.

गर्भगृह

मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की मूर्ति थी, जो अब क्षतिग्रस्त हो गई.

कैसे पहुंचे

ग्वालियर रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी 6 किलोमीटर है, रेल मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story