खजुराहो कैसे पहुंचें? ये हैं सबसे आसान रास्ते

Zee News Desk
Oct 08, 2024

Khajuraho Tourist Place:

मध्य प्रदेश के खजुराहो में आने के लिए अक्सर लोग ट्रेवल रुट के लिए कंफ्यूज रहते हैं. आइए आपको सबसे आसान रूट बताते हैं. जो आपके ट्रेवल के लिए बेस्ट रहेगा.

टूरिस्ट प्लेस

मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले का खजुराहो मशहूर टूरिस्ट प्लेस है.

कला और मूर्तियों के लिए है फेमस

ये मंदिर अपनी नागर शैली की स्थापत्य कला और कामुक मूर्तियों के लिए फेमस है.

खजुराहो मंदिर से पास है बस स्टैंड

खजुराहो बस स्टैंड खजुराहो मंदिर से 1 किमी की दूरी पर है.

एयरपोर्ट से खजुराहो की दूरी

एयरपोर्ट से खजुराहो केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

खजुराहो की रेलवे स्टेशन से दूरी

खजुराहो की रेलवे स्टेशन से महज 5 किलोमीटर की दूरी है.

सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं

खजुराहो में कार और बस से भी आ सकते हैं. यहां की सड़कें ड्राइविंग के लिए अच्छी हैं.

ठहरने की व्यवस्था

खजुराहो में ठहरने के लिए 1 हजार से लेकर 5 हजार तक का होटल मिल सकता है.

खजुराहो में है 35 मंदिर

यहां 6 किलोमीटर के दायरे में 35 मंदिर आसानी से घूम सकते हैं.

इन जगहों का भी लें आन्नद

खजुराहो में आप कुटनी बांध, आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम, बेनी सागर बांध घूम सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story