विदेशियों की पहली पसंद बना कोंडागांव का टाटामारी; कई देशों से आ चुके हैं सैलानी
Abhinaw Tripathi
Nov 21, 2024
Kondagaon Famous Place
छत्तीसगढ़ में घूमने- फिरने के लिए कई तरह की चीजें हैं. जहां पर लोग घूमना पसंद करते हैं. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे प्लेस के बारे में जो विदेशियों की पसंद बना हुआ है.
कोंडागांव
कोंडागांव जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय ने काफी बड़ी पहल कीकी मदद से जिले में मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट का विकास किया गया है.
टाटामारी
विकास के बाद कोंडागांव के टाटामारी में लगातार सैलानी आ रहे हैं, उनकी संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो रहा है.
विदेशी सैलानियों
यह फेमस प्लेस विदेशी सैलानियों की पसंद बना हुआ है. फ्रांस से आयी पर्यटक क्लेयर ने बताया कि उन्होंने दो बार टाटामारी और कोण्डागांव का भ्रमण किया है.
मां
उन्हें यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इतनी अच्छी लगी की जब अपनी मां को भी इसके बारे में बताया. जिसके बाद मां भी क्लेयर के साथ कोंडागांव घूमने आई.
फिनलैंड
फिनलेंड के थॉमस, निकोडेम, टोपीयाज के मुताबिक कोंडागांव में स्थानीय युवाओं ने उन्हें ट्रेकिंग करते हुए जलप्रपातों, वनस्पतियों को दिखाया.
स्वर्ग
उन्हें यहां आकर बहुत खुशी महसूस हुई.बस्तर को अशांति से जोड़ा जाता है.लेकिन टाटामारी को देखकर आप इसकी तुलना स्वर्ग से कर सकते हैं.
संख्या
टाटामारी में सैलानियों की संख्या भी बढ़ रबी है, यहां पर कुंएमारी जलप्रपात देखने के लिए काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली थी.
फेमस
टाटामारी में विश्राम, नाइट कैम्पिंग, स्टॉर गेजिंग, स्टोरी टेलिंग, बोन फायर, हर्बल टी, पारम्परिक आदिवासी भोजन, सुर्योदय का विहंगम दृश्य सहित कई चीजें फेमस है.