बॉलीवुड के इस फेमस विलेन का मध्यप्रदेश से खास नाता, जानिए दिग्गज एक्टर की कहानी

Harsh Katare
Nov 21, 2024

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हुए हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया है.

एक्टर गोविंद नामदेव ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है.

गोविंद नामदेव का जन्म का 3 सितंबर 1954 को मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुआ था.

गोविंद ने बचपन में ठान लिया था कि वो एक दिन बड़ा आदमी बनेंगे.

दिल्ली में गोविंद नामदेव ने NSD में एडमिशन लिया, और करीब 11 साल तक थिएटर किया.

थिएटर के दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग को निखारा, इसके बाद उन्होंने मुंबई जाने काफैसा किया.

डेविड धवन की 'शोला और शबनम' फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, जो सुपरहिट रही.

गोविंद नामदेव ने शुरुआती करियर में नेगेटिक किरदार ही किए, अपने फिल्मी करियर में वो ज्यादातार विलेन के किरदार में ही नजर आए.

उन्होंने ओह मॉय गोड, बंडिट क्वीन, विरासत, कच्चे धागे, कयामत जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

VIEW ALL

Read Next Story