बॉलीवुड में धूम मचा रहा है छत्तीसगढ़ में जन्मा फिल्म डायरेक्टर, कई सुपरहिट फिल्में कर चुका है डायरेक्ट

Harsh Katare
Nov 21, 2024

अनुराग बसु भारतीय सिनेमा के सबसे फेमस निर्देशकों में से एक हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

अनुराग बसु का जन्म 8 मई 1974 को भिलाई, छत्तीसगढ़ में हुआ था. उनके पिता, सुभ्रतो बसु, एक थिएटर आर्टिस्ट थे.

इंजीनियरिंग की छोड़ी थी पढ़ाई

फिल्मी दुनिया में आने से पहले अनुराग ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

करियर

अनुराग ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और कई लोकप्रिय शो डायरेक्ट किए थे.

निर्देशन में डेब्यू

बॉलीवुड में अनुराग ने 2004 में आई अपनी पहली फिल्म मर्डर से निर्देशन शुरूआत की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई.

कैंसर से लड़ाई

2004 में अनुराग को ब्लड कैंसर हो गया था. गंभीर स्थिति के बावजूद उन्होंने इस बीमारी को हराया और जल्द ही शानदार फिल्मों के साथ वापसी की.

पॉपुलर फिल्में

उनकी पॉपुलर फिल्मों में से बर्फी-2012 और जग्गा जासूस-2017 और 2021 में आई उनकी पहली वेब सीरिज लूडो भी हिट रही थी.

अवॉर्ड

बर्फी के लिए उन्हें फिल्म फेयर और कई अवॉर्ड मिले है, बता दें कि फिल्म बर्फी 2013 में ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट हुई थी.

परिवार

अनुराग की पत्नी का नाम तानी बसु है और उनकी दो बेटियां हैं-इशाना और अहाना.

VIEW ALL

Read Next Story