छत्तीसगढ़ की शान है ये पर्वत; सैलानियों का खींच लेता है ध्यान
Abhinaw Tripathi
Dec 04, 2024
Chhattisgarh Tourism
छत्तीसगढ़ अपनी लोकप्रियता के लिए पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां पर कई ऐसी जगहे हैं जहां पर लोग घूमना पसंद करते हैं, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे पर्वत के बारे में जिसे छत्तीसगढ़ की शान कहा जाता है.
शिशुपाल पर्वत
राजधानी रायपुर से करीब 157 किमी की दूरी पर पर शिशुपाल पर्वत है जो अपनी लोकप्रियता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
ट्रेकिंग के शौकीन
प्राकृतिक सौंदर्य, एडवेंचर और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए सीधी चढ़ाई वाले इस पर्वत की ट्रिप यादगार अनुभव हो सकती है.
बड़ा सा मैदान
इस पहाड़ की चोटी पर बड़ा सा मैदान है जो अपने आप में यूनिक है. घोड़ाधार नाम का बेहद ऊंचाई से गिरने वाला एक मौसमी झरना है. जो लोगों को खूब पसंद आता है.
चांदी के मुकुट के समान
महासमुंद जिले में करीब 10 किमी के विशाल क्षेत्रफल में फैला है शिशुपाल पर्वत. दूर से इसकी चोटी चांदी के मुकुट के समान नजर आती है.
बेहद साहसी
यहां पहाड़ पर राजा शिशुपाल का महल है. जो अब जीर्ण-शीर्ण हालत में है. राजा शिशुपाल के संदर्भ में कहा जाता है कि वे बेहद साहसी और आत्मसम्मानी थे.
नियत से
बताते है कि कब्ज़े की नियत से जब अंग्रेजी सल्तनत ने महल पर आक्रमण कर राजा को घेर लिया तब शिशुपाल ने अपने घोड़े की आंखों पर पट्टी बांध दी और इस विशाल पर्वत की चोटी से कूद गए.
आकर्षक
यह मौसमी झरना है जो बारिश के दिनों में देखा जा सकता है. करीब 1000 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले झरने ने पत्थरों को इस तरह काटा है कि दृश्य बहुत ही आकर्षक हो गया है.
एक साथ विश्राम
यहां पर्वत पर एक बहुत गहरी गुफा है. गुफा इतनी विशाल है कि सैकड़ों लोग एक साथ विश्राम करने के लिए भीतर बैठ सकते हैं.
महासमुंद से दूरी
महासमुंद जिले के सरायपाली से करीब 28 किमी की दूरी पर शिशुपाल पर्वत स्थित है. लोग बताते हैं कि यहां सुरंग है और सुरंग के अंदर अब भी राजा के अस्त्र-शस्त्र पड़े हुए हैं.