भोपाल To इंदौर शॉर्टकट से बचेगा एक घंटा, जानें रूट

भोपाल से इंदौर

भोपाल से इंदौर जानें वालों के लिए दो साल में एक नए फोर लेन का विकल्प मिल जाएगा.

नई सड़क

भदभदा चौराहे से नीलबड़ होते हुए सीहोर तक बन रही है नई सड़क से 10 लाख लोगों को बैरागढ़ नहीं जाना पड़ेगा.

कितना काम हुआ

भदभदा चौराहे से बड़झिरी तक 14km काम पूरा, जुलाई से बड़झिरी से सीहोर तक 22.5km का काम शुरू होगा.

ऐसे बचेगा समय

इस काम में करीब डेढ़ साल लगेंगे. इससे भदभदा चौराहे से सीहोर आधे घंटे में पहुंच सकेंगे.

अभी की टाइमिंग

अभी भदभदा से बैरागढ़ के रास्ते सीहोर के लिए डेढ़ घंटे जबकि भदभदा से नीलबड़ होते हुए 55 मिनट लगते हैं.

जाम से बचाव

फोरलेन के बन जाने से भोपाल के बैरागढ़ और कमला पार्क के जाम से भी बचाव होगा.

1 घंटे की बचत

इस रास्ते से लोग सीहोर, आष्टा, सोनकच्छ, इंदौर और उज्जैन के लिए जा सकेंगे जिसमें उनका करीब 1 घंटा बचेगा.

बजट

जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में करीब 80.61 करोड़ खर्च होंगे.

कैसे पहुंचेंगे?

भोपाल के अलग-अलह जगहों से भदभदा पहुंचकर इस रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story