प्रदीप मिश्रा ये विचार खोल देंगे सफलता का द्वार, नाकामी को कहें बाय-बाय!

Sehore Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra's thoughts

Kathawachak Pradeep Mishra

सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा की बात करें उनकी गिनती देश के प्रेमस कथावाचकों में होती है.

Pradeep Mishra ki Katha

कथा के दौरान वह प्रेरक विचारों के बारे में बात करते हैं. जिससे लोग अध्यात्म की ओर अग्रसर होते हैं. जिससे नकारात्मकता दूर होती है और लोग सफलता की ओर बढ़ते हैं.

Pradeep Mishra Quotes for Success

सार्थक जीवन और सफलता को लेकर प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि इस शरीर को पाने के बाद दुनिया के सारे दुख, दुनिया की सारी तकलीफें. दुनिया के सारे कष्ट, दुनिया के सारे रोग-बीमारी दुख हमारे जीवन में जो-जो लिखा हुआ होगा वो सब आएगा सब प्राप्त होगा.

प्रदीप मिश्रा के विचार

प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि जीवन में सिर्फ दुख ही दुख मिलेगा.

Pradeep Mishra's thoughts

शिवमहापुराण की कथा कहती है कि जैसे दिन होता है, रात होती है, धूप होती है. छांव होती है. इस तरह सुख होता है और दुख होता है.

Pradeep Mishra motivational thoughts

वो कहते हैं कि भगवान का गुणगान और भजन जीवन को सार्थक और आनंदित बनाता है

सफलता का मंत्र

जिसने भगवान का भजन कर लिया उसकी जिंदगी सार्थक हो जाती है और उसका जीवन आनंदित हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story