बिलासपुर से 45 किमी दूर स्थित है औरापानी, जन्नत से कम नहीं है इसकी खूबसूरती

Ranjana Kahar
Jan 25, 2025

छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जो अपने विशाल घने जंगलों के लिए जाना जाता है.

छत्तीसगढ़ में ऐसी कई अद्भुत और खूबसूरत जगहें हैं.

इसी राज्य में स्थित औरापानी भी ऐसी ही एक अद्भुत जगह है, जिसकी खूबसूरती लोगों का दिल जीत लेती है.

देश के कोने-कोने से पर्यटक औरापानी की खूबसूरती देखने आते हैं.

यहां हम आपको औरापानी और आसपास के स्थानों की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं.

औरापानी कहां है?

औरापानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित है. यह बिलासपुर मुख्य शहर से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित है.

पिकनिक

औरापानी में आप पिकनिक ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां का झरना बेहद खूबसूरत ह.

घने जंगलों के बीच

औरापानी घने जंगलों के बीच स्थित है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर यहां से 170 किलोमीटर दूर है.

औरापानी जलप्रपात

यहां का मुख्य आकर्षण औरापानी झरना है जो लगभग 100 से 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है.

VIEW ALL

Read Next Story