हाथों में मौली या काला धागा क्यों बांधते हैं ?

Abhinaw Tripathi
Sep 13, 2024

Astro Tips

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपनी कलाईयों पर काला धागा या मौली बांधते हैं. इसके पीछे का क्या उद्देश्य होता आइए जानते हैं. एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा के द्वारा.

रक्षासूत्र

डॉ.रुचिका अरोड़ा के मुताबिक कलाईयों में ये रक्षासूत्र के रूप में काम करता है

मानसिक परेशानियों से राहत

अगर आप इसे अपने हाथों में बांधते हैं तो इससे मानसिक परेशानियों से राहत मिलती है.

नकारात्मक ऊर्जा

मौली या काला धागा व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.

सुरक्षा और आशीर्वाद

मौली या काला धागा बांधने से सुरक्षा और आशीर्वाद प्राप्त होता है.

धार्मिक धागा

मौली, एक धार्मिक धागा है जिसे पूजा के समय हाथ में बांधा जाता है.

कलावा

मौली, को कई और नामों से भी जाना जाता है, कहीं- कहीं पर इसे कलावा भी कहा जाता है.

लाल, पीला और हरा

मौली को कच्चे धागे से बनाया जाता है. इसमें तीन रंग होते हैं - लाल, पीला और हरा.

काला धागा

काला धागा रेशम से बनाया जाता है. रेशम का धागा, ताबीज़ और नज़र सुरक्षा कवच के लिए भी सबसे अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story