खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में लगातार हो रही बारिश के बाद ओंकारेश्वर डैम के सात गेट खोले गए है. क्योंकि लगातार बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा था. डैम के गेट खोलने के बाद 826 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुई लगातार बारिश की वजह से नर्मदा नदी में ज्यादा पानी आ रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए बांध के सात गेट साढ़े 3 मीटर हाइट तक खोले गए हैं. क्योंकि बांध का जलस्तर 196.1 मीटर तक मेंटेन किया जा रहा है. बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सभी स्नान घाटों पर तीर्थ यात्रियों को सतर्क किया जा रहा है, सिर्फ सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान की इजाजत है. स्थानीय प्रशासन की टीम सभी स्नान घाटों पर नजर रखे हुए हैं. बांध से पानी छोड़े जाने के दौरान लगातार सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है. बांध एजेंसी एनएसडीसी ने नर्मदा नदी के डाउनस्ट्रीम में बसे खरगोन, देवास बड़वानी और धार जिलों के जिला प्रशासन को पहले ही अलर्ट कर दिया है.